हेलो साथिओ स्वागत है आपका बचपन में हम सबने अपनी दादी नानी माँ से कहानियाँ तो सुनी ही होगी पर आज के दौर में dadi ma ki kahani जैसे लुप्त ही हो गयी है टेक्नोलॉजी के चलते आज के बचो के पास दादी से कहानियाँ सुनने का मौका ही नहीं लगता इसलिए हम आपके बच्चो के लिए लेके आये है 53 dadi ma ki kahani आशा करते है की आपको ये पसंद आएगी दादी माँ की कहानियो में जादू होता था तो चलिए आपको ले चलते हैु उसी पुराने दौर में जहा दादी अपने पौतो – पोती को कहानियाँ सुनती थी और कहानियाँ सुनते सुनते बच्चे सो जाया करते थे इंटरनेट पर hindi educational stories की भरमार है
उसी में से हम आपके बच्चो के लिए लेके आये है hindi kahaniya in वन क्लिक आप हमारी वेबसाइट पर hindi kahaniya new पर पढ़ सकते है तो बिना किसी देरी किये पढ़ते है आज की नयी कहानी
असली मां कौन माँ तो माँ होती है चाहे बच्चा कैसा हो पर माँ के लिए उसका बच्चा सबसे प्यारा होता है इस कहानी में दो औरतो के बीच एक बच्चे को लेके तनाव हो जाता है तब एक साधु इस समस्या का निदान करते है
मछलियाँ और मेंढक कहानी का सार है की कभी-कभी सामान्य ज्ञान सैकड़ों हजारों खूबियों से ज्यादा लाभकारी होता है आप चाहे सैकड़ों खूबियों वाले हो पर कभी कभी सामान्य ज्ञान कई मुसीबतो से बचा लेता है तो बच्चो आज की in hindi kahaniya से क्या सीखा की कभी कभी सामान्य ज्ञान भी लाख खूबियां से बेहतर होता है मेंढक के पास विकल्प था की वो वही अपने दोस्तों के साथ रुक सकता था पर मेंढक ने जाने का फैसला किया अगर खतरा नजदीक हो तो अकलमदी उसी में है की वह से हट जाना चाहिए
hindi stories for kids हाथी और चूहे इस कहानी हमे सिखने को मिलता है की हमे मुसीबत के समय सबकी मदत करनी चाहिए चूहे की बात अगर हाथी मानता तो चूहा भी हाथी की सहायता न करता और हाथी सिपाहीओं द्वारा बिछाये जाल में फसे रहते आज की hindi kahaniya baccho ke liye प्रेणनादायक है जिसमे बच्चो को सिखने को मिलेगा की कोई कमजोर कोई ताक़तवर नहीं होता समय पड़ने पर कोई भी काम आ सकता इस लिए किसी के लिए गलत भावना ना रखे
hindi kahaniya baccho ki लालची बहुएं आज एक बात तो समझ में आ गई भैया अगर दो भाइयों में सच्चा प्यार हो तो उसे कोई भी धन दौलत रिष्तेदार जुदा नहीं कर लालची बहुएं hindi kahaniya fairy tales की कहानिया बहुत ही रोचक होती है और साथ ही साथ हमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है आज की कहानी लालच के ऊपर है की कैसे लालच बढ़ने से रिश्ते के बीच दरार आ जाती है अगर आदमी अपने विवेक से काम न ले तो घर में लड़ाई झगड़े होने लगते है और प्यार कही खो जाता है इस कहने से हमे सिख मिलती है की हमे कभी लालच नहीं करना चाहिए किसी ने सही कहा है लालच बुरी बला है
Hindi long stories with moral एक उदार शत्रु एक उदार और नेक दिल चोर ने उन्हें बचा लिया कभी कभी नेक दिल शत्रु बेवकूफ दोस्त से ज्यादा काम आता है ऐसे तो दुनिया में अच्छी बहुत काम है पर जितनी भी है उसकी कमी रहती ही है वो कहते है ना ऊपर वाला को भी अच्छे लोगो की जरूरत पड़ती है आज की hindi kahaniya for kids भी कुछ इसी तरह की है जिसमे एक डाकू अजीब परिस्थिति में फस जाता की वो क्या करे क्या ना करे तो आये पढ़ते है रोमांचक story fair tales और आपको ये hindi kahani कैसी लगी हमे कमैंट्स बॉक्स में जरूर बताये
hindi stories of एक बेवकूफ मित्र जैसा की अपने ऊपर वाली कहानी में पढ़ा एक उदार और नेक दिल चोर ने उन्हें बचा लिया कभी कभी नेक दिल शत्रु बेवकूफ दोस्त से ज्यादा काम आता है ऐसे ही बिना सोचे समझे किसी को अपना दोस्त नहीं बनाना चाहिए बेकूफ़ दोस्त अपने लिए खतरा तो होता ही है साथ ही दुसरो के लिए भी मुसीबत खड़ी करता है
Hindi story खरगोश और हाथियों का राजा कभी-कभी हमें अपनी बुद्धिमता का प्रयोग अपने आप को बचाने के लिए करना चाहिए
Hindi Stories संगति का असर किसी ने सही कहा है अच्छी सोहबत में रहने से इंसान अच्छा बन जाता है इसलिए सांगत का विशेष ध्यान रखे
शुचिमुखा पक्षी और बंदर हमे इस कहानी से सिख मिलती है की बिना मांगे किसी को सलाह नहीं देनी चाहिए अगर शुचिमुखा ने बिना मांगे सलाह न दी होती तो वो उसके प्राण बच जाते
खरगोश चिड़िया और बिल्ली ये कहानी हमे याद दिलाती है की झूठ कभी भी अपना स्वभाव नहीं बदलता चाहे वह अपना रूप कितना भी बदल ले
ऊंट और उसके झूठे दोस्त जैसा की अपने पिछली कहानी में पढ़ा की झूठ कभी भी अपना स्वभाव नहीं बदलता चाहे वह अपना रूप कितना भी बदल ले यहाँ भी यही हुआ अगर ऊँठ अपने दोस्तों की बात का विश्वास न करता तो जीवित होता हमे भी अपने जीवन में झूठे लोगो से दूर रहना चाहिए
सांप और कौए पंचतंत्र की इस कहानी में समझदारी और चतुराई से कौए ने शक्तिशाली शत्रु को परास्त कर दिया
चिड़िया और हाथी किसी ने सही कहा है एकता में बहुत तगत होती है जैसा की इस कहानी में हुआ छोटे-छोटे मित्रो ने मिलकर काम किया तो बड़े से बड़े शत्रु को भी गिरा दिया
चार ब्राह्मण तो बच्चों हम कितना भी ज्ञान सीख ले कर उससे कब कहां और कैसे प्रयोग करना हो ना पता हो तो वह ज्ञान किसी काम का नहीं
मूर्ख कछुआ किसी ने सच ही कहा है जो व्यक्ति अपने मित्र अपने हितैषीओ की सलाह पर ध्यान नहीं देता उसका परिणाम बहुत बुरा होता है
लालची बोरवेल वाला हमे इस कहानी से सिख मिलती है की लालच बुरी बाला है हमे लालच नहीं करना चाहिए अगर बोरवेल वाले ने लालच नहीं किया होता तो वह इतनी मॅहगी ज़मीन न खरीदता
जादुई पिचकारी मजे से पढ़े जादुई पिचकारी की हिंदी कहानी बच्चो के लिए
होशियार खरगोश और शेर मजे से पढ़े होशियार खरगोश और शेर हिंदी कहानी बच्चो के लिए कभी-कभी चतुराई और बुद्धिमता बड़े बड़े बलवानो पर भारी पड़ती है
समुंदर ने मानी हार बड़े बूढ़े सही कहते है एकता में बहुत शक्ति होती है अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता सब लोगों को मिलकर कार्य करने से असंभव कार्य भी संभव बन जाते हैं
संग ना कीजिए दुष्ट का किसी ने सच ही कहा है दुष्ट व्यक्ति को आमंत्रण देना सदैव दुखदाई होता है क्योंकि दुष्ट व्यक्ति कभी भी दुष्टता नहीं छोड़ता सांप को चाहे जितना दूध पिलाओ वक्त पड़ने पर वह दंश जरुर मारेगा
बोलने वाली गुफा कभी कभी तरकीब लगाने से असंभव लगने वाला काम भी आसानी से हो जाता है जैसा की इस हिंदी स्टोरीज में हुआ गीदड़ ने सही समय पर सही तरकीब लगाई और अपने प्राण बचा लिए नहीं तो शेर उसे चीर फाड़ के मार देता
दुष्ट बंदर और बया पक्षी किसी विद्वान व्यक्ति ने ठीक ही कहा है कि किसी मूर्ख व्यक्ति को कभी सीख मत दो मूर्ख व्यक्ति को सीख देने का परिणाम अतः बुरा ही निकलता है
एकता का बल इसीलिए तो कहा गया है कि मिलकर कार्य करने से असंभव समझे जाने वाले कार्य भी सिद्ध हो जाते हैं हम सबको मिल-जुल कर ही कार्य करने चाहिए
स्वभाव की मजबूरी इस हिंदी स्टोरीज में शेरनी की बात सुनकर गीदड़ का बच्चा भय से कांपने लगा वह चुपचाप वहां से किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भाग निकला और जाकर अपने कुल के बंधु-बंधुओं में मिल गया उसे समझ आ गया था कि अपने कुल में रहकर ही वह सुरक्षित रह सकता है
नादान की दोस्ती जी का जंजाल नादान व्यक्ति की सलाह कभी नहीं माननी चाहिए जो व्यक्ति नादान की सलाह मानता है उसका परिणाम अतः वैसा ही होता है जैसा उस जुलाहे का हुआ
Lalchi Bagula | बगुला और केकड़ा इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि हमें आंख मूंद कर किसी की बात पर विश्वास नहीं कर लेना चाहिए क्योंकि कभी-कभी भेड़ की खाल में भेड़िया भी छुपे रहते हैं
गवैया गधा हमे भविष्य में यदि कोई अच्छी सलाह देगा तो मैं उस पर जरूर अमल करना चाहिए
ब्राह्मण राक्षस और चोर इसलिए ठीक ही कहा गया है कि कभी-कभी दुश्मनों का आपसी विवाद व्यक्ति के लिए खुशी का कारण बन जाता है
सोना टपकाने वाला पक्षी बिना किसी की उपयोगिता जाने बिना फैसले लेना आदमी को मुर्ख साबित कर देता है जैसा की इस हिंदी कहानी में हुआ पहला मुर्ख पक्षी था जो बहेलिये के जाल में फस गया दूसरा मुर्ख बहेलिया था जिसने पक्षी की उपयोगिता जानते हुए भी राजा को उसे सौप दिया तीसरा मंत्री था जिसने राजा को पक्षी को आजाद करने की सलाह दी और राजा सबसे मुर्ख निकला जिसने बिना जाँचे पक्षी को आजाद कर दिया
चुहिया का स्वयंवर पंचतंत्र की कहानी हमारे पूर्वजों का यह कथन सत्य ही है कि व्यक्ति का जाति प्रेम सहज ही नहीं छूट पाता
स्वार्थ की मित्रता मित्रता वहीं निभती है जो निस्वार्थ भाव से की गई हो स्वार्थ वश की गई मित्रता जल्दी ही टूट जाती है
तीन मछलियां कहा गया है कि दूरदर्शी बनो आने वाले खतरे को पहचानो और तुरंत उसका उपाय सोच लो यही समझदारी का काम है
चालाक हिरण, कौवा, कछुआ और चूहा विद्वानों ने सच ही कहा है सच्चा मित्र वही होता है जो विपत्ति में काम आए ऐसे तो जिंदिगी में दोस्त की अलग ही महत्व है परन्तु दोस्त अगर बेवकूफ हो तो उस से सावधान रहना चाइये आज की कहानी हमे यही शिक्षा देती है बेवकूफ दोस्त से बुद्धिमान शत्रु ठीक होता है तो आये पढ़ते है रोमांचक story fair tales और आपको ये hindi kahani कैसी लगी हमे कमैंट्स बॉक्स में जरूर बताये
जा पर कृपा प्रभु की होय प्रभु की कृपा जिस पर भी होती है उसका कभी अनिस्ट नहीं हो सकता
मूर्ख राक्षस मूर्खता की कोई सिमा नहीं हो सकती इस कहानी ने ये साबित कर दिया जिसे पढ़ कर मुझे बहुत मजे के साथ साथ सिखने को भी मिला की आदमी को अपने बुद्धि विचार कर ही फैसले लेने चाहिए
सबसे सुंदर अपना घर अपना घर अपना ही होता है उस से बढ़कर दूसरी जगह सुख कहां मातृभूमि से अच्छी भला और कोई जगह कैसे हो सकती है
कील उखाड़ने वाला बंदर अनाधिकार चेष्टा करने का ऐसा ही परिणाम होता है जैसा इस कहानी में पड़ने में आया
परस्पर वैर का परिणाम इस दादी माँ की कहानी से हमे सिख मिलती है की हमे किसी से द्धेष नहीं रखना चाहिए परस्पर वैर का परिणाम हमेशा गलत ही होता है
रंगा हुआ सियार विद्वानों ने सच ही कहा है झूठ के पांव नहीं होते सच्चाई एक ना एक दिन खुल ही जाती है
बगुला और केकड़ा किसी विद्वान व्यक्ति ने कहा है कि अपने से बलवान शत्रु पर यदि विजय प्राप्त करनी हो तो उससे बलशाली उसके किसी दूसरे शत्रु का सहारा लो उपाय करने से ही बलवान शत्रु पर विजय प्राप्त की जा सकती है
हंस और शिकारी की कहानी हमे कभी भी किसी बुजुर्ग का उपहास नहीं उड़ाएंगे बल्कि उसके अनुभव से ज्यादा ही फायदा उठाने की कोशिश करें
दो दोस्त और बोलनेवाला पेड इस कहानी में हमे शिक्षा दी कि खराब लोगों की संगत से बचो नहीं तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है hindi kahaniya cartoon में दो दोस्त और बोलनेवाला पेड के बारे में पढ़ेंगे जिस से हमे सिखने को मिलेगा की अपनी नियत कभी ख़राब नहीं करनी चाहिए जिसको जो कहा है उस पर रहना चाहिए इस कहानी से हमे यही सिख मिलती है जैसा करोगे वैसा पाओगे शेर के ऊपर सवा शेर धर्मबुद्धि ने अपनी बुद्धि से पापबुद्धि को सबक सिखाया
शेर और चलाक गीदड़ ये कहानी बहुत प्रेणनादायक है इस कहानी को पढ़ के बहुत ही मजा आया
धोखेबाज सुनार नियत का बिगड़ जाना व्यक्ति के लिए हानिकारक होता है जैसा की इस कहानी को पढ़ के पता लगा और इस से ये भी शिक्षा मिलती है की जो कभी किसी का बुरा नहीं करना उसके साथ कभी बुरा नहीं होता व्यक्ति की नियत साफ होनी चाहिए हमारे पूर्वजो ने सही कहा है मन चंगा तो कसौटी में गंगा मन में गंदगी नहीं होनी चाहिए तो उस पर प्रभु की कृपा बनी रहती है
बंदर और मगरमच्छ ये बहुत रोमांचित करने वाली कहानी जरूर पढ़े
एक ठग और सन्यासी हमे कभी भी किसी बदमाश के मीठे वचन बोलने वाले पर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए hindi stories kids एक ठग और सन्यासी आपको पसंद आयी होगी hindi stories writing से हमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है जैसे की लिखने का तरीका और शब्दो की समझ और उनके लिखने का तरीके के बारे में ऐसे ही और भी कहानिया पढ़िए और सीखिए
कौवे और उल्लू के बीच दुश्मनी हमारे घर के बड़े बूढ़े व्यक्ति हमे यही सिखाते है की हमे बिना सोचे समझे किसी भी बात पर अपनी राय नहीं देनी चाहिए और यही शिक्षा हमे ये कहानी भी देती है की बिना बात के हमे किसी के बीच में नहीं बोलना चाहिए
बुरे की संगत कभी ना करो बुरे की संगत कभी मत करो उल्लू के संग रहने के कारण बेचारा निर्दोष हंस अपने प्राण गवा बैठा
गीदड़ की चतुराई गीदड़ की चतुराई से गीदड़ के कई दिन का आहार प्रबंध हो गया
गधे की मूर्खता यह कहानी यही शिक्षा देती है कि पहले सोचो फिर करो किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में आना उचित नहीं है यदि वह गधा अपने दिमाग से काम लेता तो एक बार शेर के पंजे से बच निकलने के बाद दोबारा वह हरगिज जंगल की और ना जाता
स्वर्ण हंस बिना विचारे जो किसी दूसरे व्यक्ति पर क्रोध करता है तो उसे अंततः पछताना ही पड़ता है hindi kahaniya baccho ki का महत्व इतने वर्षों बाद भी बना हुआ है इसका कारण यही है कि यह बहुत रोचक है और अप्रत्यक्ष रूप से इसमें नीतिवान ज्ञानवान बनाने की सीख दी गई है उसकी रोचकता के कारण ही बच्चे इन्हे आज भी बड़े चाव से hindi kahaniya for kids पढ़ते हैं
hindi stories inspirational व्यापारी और झूठ झूठ बोलने से किसी को कोई लाभ नहीं होता जैसा की इस कहानी में पढ़ने को मिला कभी कभी व्यक्ति झूठ बोल के ऐसी अवस्था में फंस जाता है कि काश वह सच ही बोला होता hindi stories moral values से सीखा की कभी हमे झूठ नहीं बोलना चाहिए परिस्थिति चाहे कुछ भी हो हमे धैर्य से काम लेना चाहिए समय एक जैसा नहीं रहता वक़्त बदलता है जैसा व्यपारी का बदला
hindi stories with moral ब्राह्मण और ठग व्यक्ति चाहे कितना भी झूठ बोले हमे ऐसी परिस्थिति में अपनी योग्यता पर भरोसा करना चाहिए ना कि जो कोई कुछ भी कहे उसे मानता चला जाए ऐसे तो कहानिया बहुत सी भाषा में होती है पर stories hindi language आसानी से समझ में आने वाली होती है आज की story in hindi भी ऐसी ही है एक ब्राहमण अपने विवेक से सही फैसला लेता है और किसी की बातो में नहीं आता है उसे अपने पर विश्वास होता है तो आये आज की कहानी पढ़ के क्या सीखते है कमेंट बॉक्स में बताये