किसी जंगल में कबूतरों का एक समूह रहता था उस समूह का मुखिया एक बुद्धिमान कबूतर था एक दिन जब कबूतरों का वह दल भोजन की तलाश में उड़ रहा था तो एक बरगद के पेड़ के नीचे कबूतरों ने चावल के दाने बिखरे हुए देखे बस फिर क्या था सारा दल नीचे उतरा आया और जल्दी-जल्दी चावलों को खाने लगा लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें पता चल गया कि वह तो एक बहेलिया के बिछाए जाल में फस चुके हैं कबूतरों ने पंख फड़फड़ा कर जाल से छूटने का बहुत प्रयास किया किंतु वे जाल से मुक्त ना हो सके
इतने सारे कबूतरों को जाल में फंसा देख पहेलियां खुश होकर जाल की और बड़ा तभी कबूतरों के दल के मुखिया ने कहा साथियों कुछ ही क्षण में बहेलिया यहां पहुंचने वाला है इससे पहले कि वह यहां पहुंचे सब एक साथ मिलकर जोर लगाओ और इस जाल को ही उड़ा ले चलो संगठन में बहुत शक्ति होती है सारे मिलकर प्रयास करोगे तो जाल को उड़ा ले चलना कोई मुश्किल कार्य नहीं होगा
सारे कबूतरों ने मिलकर जोर लगाया और जाल को लेकर ऊपर उड़ गए यह देखकर बहेलिया बदहवास हो उठा उसने जोर से अपना डंडा कबूतरों की और फेंका लेकिन तब तक कबूतर ऊंचे उड़ चुके थे बहेलिया पीछे-पीछे दौड़ा लेकिन जब कबूतर आगे ही आगे बढ़ते गए तो वह निराश होकर भूमि पर बैठ गया
उधर कबूतरों का मुखिया कबूतरों को ऐसे स्थान पर लेकर गया जहां उसका एक मित्र चूहा रहता था सारे कबूतर पंख फड़फड़ाते हुए उसके बिल के सामने उतरे तो वह भयभीत हो गया और भागकर अपने बिल में छुप गया कबूतरों के मुखिया ने जब उसे नाम लेकर पुकारा तो उसने धीरे से अपने बिल से बाहर झांका और पूछा अभी कौन मेरा नाम लेकर मुझे पुकार रहा था?
यहां मैं हूं तुम्हारा घनिष्ठ मित्र कबूतरों के मुखिया ने कहा
अपने मित्र को पहचान कर चूहा बाहर आया उन्हें इस हालत में देखकर वह बोला मित्र तुम तो इतने बुद्धिमान हो फिर इस जाल में कैसे फंस गए?
चावल खाने के लालच में हम फंस गए मित्र ! जो हो गया सो हो गया अब तुम अपने दांतो से इस जाल को काटकर हमें मुक्त कर दो कबूतर के मुखिया ने कहा
ठीक है मैं अभी तुम सब को मुक्त करता हूं लेकिन मैं सबसे पहले तुम्हें जाल से मुक्त करूंगा नहीं मित्र पहले मुझे नहीं मेरे दूसरे साथियों को मुक्त करो इन लोगों ने मुझ पर विश्वास करके ही मुझे इस दल का मुखिया बनाया है फिर मैं पहले मुक्त क्यों हो जाऊं तुम सबसे बाद में ही मुझे जाल से मुक्त करना दल के मुखिया ने कहा – चूहा अपने बुद्धिमान मित्र से ऐसी ज्ञान की बात सुनकर खुश हो उठा उसने अपने अपने दांत से जल्दी ही जाल काट डाला जाल कटते ही सभी कबूतर बंधन मुक्त हो गए दल का मुखिया अपने मित्र चूहे को धन्यवाद देकर अपने साथियों के साथ उड़ गया इसीलिए तो कहा गया है कि मिलकर कार्य करने से असंभव समझे जाने वाले कार्य भी सिद्ध हो जाते हैं हम सबको मिल-जुल कर ही कार्य करने चाहिए